रिपोर्ट :- गजेंद्र सिंह


नई दिल्ली :- पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का जलवा बरकरार है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट से जीत हासिल कर ली है। ममता बनर्जी भवानीपुर उपचुनाव में 58 हजार से अधिक मतों से विजयी हुई हैं। जीत के बाद लोगों को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि नंदीग्राम में रची गई साजिश का भवानीपुर के लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव परिणाम के लिए भवानीपुर और पश्चिम बंगाल के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।

ममता ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल को 58,832 वोटों से हराया और इसी के साथ ही उन्होंने भवानीपुर से जीत की अपनी तिकड़ी बना ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के श्रीजीव विश्वास तीसरे स्थान पर रहे।

साल 2011 में भवानीपुर सीट से ममता ने माकपा की नंदिनी मुखर्जी को 54,213 मतों से हराकर उपचुनाव जीता था। इसके बाद 2016 में उन्होंने कांग्रेस की दीपा दासमुंशी को 25,301 मतों से हराकर जीत का सिलसिला बरकरार रखा
Previous Post Next Post