रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- जीटी रोड पर  स्थित प्राचीन देवी मंदिर में दोपहर से सायं 6बजे तक  सुंदरकांड का पाठ रखा जिसकी अध्यक्षता परम पूजनीय श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा एवं पीठाधीश्वर श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर  ने कि एवं आशीर्वाद दिया ने महाराज श्री ने बताया कि पुनि संभारि उठी सो लंका। जोरि पानि कर विनय ससंका।।

जब रावनहि ब्रह्म बर दीन्हा।चलत बिरंच कहा मोहि चीन्हा।।
बिकल होसि तैं कपि कें मारे।तब जानेसु निसिचर संघारे।।
तात मोर अति पुन्य बहूता। देखउं नयन राम कर दूता।। एवं
सुंदरकांड के पाठ का सुन्दर गायन महंत विजय गिरी जी महाराज ने किया साथ में भजन गायक एवं कलाकारों द्वारा संगीत कला आदि प्रस्तुत किया गया। आयोजन किया गया। जिसमे सुंदरकांड के पाठ में बड़ी संख्या में बच्चों व श्रद्धालुओं, युवाओं ने भी भाग लिया। 

सुंदरकांड के आयोजक महंत गिरिशानन्दगिरि जी महाराज ने बताया कि हनुमानजी का शनिवार दिन ही हुआ इस दिन सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक का पाठ करने से हर प्रकार के दुख से छुटकारा मिलता है। हनुमानजी की कृपा से हमें बल, बुद्धि व विद्या की प्राप्ति हो, इसके लिए इस दिन श्रद्धालुओं खासकर विद्यार्थियों को हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए।इस मौके  सुंदरकांड में नेशनल रफ्तार के प्रधान संपादक यथार्थ शर्मा महंत जगदीश गिरी गोगाजी मंदिर, देवी मंदिर के महंत गिरीशनंद गिरि, रमेशन गिरि अजय चोपड़ा, दीपक शर्मा, राजकुमार शर्मा, दीपांकर पांडे, मालुगुरू, विजय प्रधान, अन्य भक्तों ने सुंदरकांड का पाठ एवं भजन संकीर्तन में उपस्थित होकर हनुमानजी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
Previous Post Next Post