रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- संवत २०७८ परम पवित्र कार्तिक माह शुक्ल पक्ष अक्षय नवमी शुक्रवार से अशोक नगर गाजियाबाद में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ प्रेम कुटीर आश्रम मथुरा उत्तर प्रदेश से पधारे विश्व प्रसिद्ध भागवत भास्कर परम पूज्य आचार्य श्री बालयोगी जी महाराज जी के सान्निध्य में ढोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से किया गया। सौभाग्यवती माताओं ने  51 कलश के साथ नगर परिक्रमा की । श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस में विश्व प्रसिद्ध कथा प्रवक्ता आचार्य श्री बालयोगी जी महाराज जी ने भागवत की महिमा का वर्णन करते हुए बताया नियम संयम पूर्वक कथा श्रवण कर धुंधकारी जैसा भयंकर कुकर्मी प्रेत मुक्ति को प्राप्त कर सकता है तो इस कालिकाल में भी मानव श्रीमद भागवतमहापुराण श्रवण करके अवश्य ही मुक्ति को प्राप्त कर सकता है। 

कथा के मुख्य यजमान समाजसेवी बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता देवेंद्र तथा उनके सभी परिवारी जन रहे। समाज सेवी देवेंद्र ने बताया यह यज्ञ 12 से 19 नवंबर तक चलेगा तथा सभी भगवदभक्तों से निवेदन है की अपने अनमोल जीवन में से कुछ समय निकालकर कथा श्रवण हेतु अवश्य पधारें महाराज श्री के ओजस्वी प्रवचन सुनकर उनके ज्ञान को आत्मसात कर जीवन सफल बनाएं तथा कथा के उपरांत सभी भक्तों ने आरती और प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य बनाया।

कलश यात्रा का शुभारम्भ वरिष्ठ पार्षद अनिल स्वामी गाजियाबाद वालों ने दीप प्रज्वलन के साथ कराया।
कथा में समस्त यजमान परिवार राजेंद्र कुमार,विमला देवी, आरती राय, सोहन, वीरसिंह, शीतल, खुशबू,संजीव, रोमा, रोहित, प्रीति, वर्षा, शालू, नमिता,सुशीला, संगीत, पूनम,सुमन, विपिन, बविता, मधु जी,अमित, नीलम, आदि उपस्थित रहे
Previous Post Next Post