रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- इतिहास के काले पन्ने  26/11 आतंकवादी हमले में 160 से अधिक शहीद आम नागरिक व एनएसजी के जवानों की शहादत को याद करते हुए हमले में शहादत के 13 साल पूरे होने पर 26 नवम्बर 2021 दिन शुक्रवार को व्यापारियों ने श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी के निर्देशन में जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता व महानगर अध्यक्ष संजय गोयल की अगुवाई में नवयुग मार्केट स्थित शहीद पथ पर पुष्पांजलि कर व्यापार मंडल की टीम के साथ श्रद्धांजलि दी गई। 

सभी ने 2 मिनट का मौन भी रखा। सर्वविदित है कि 26 नवम्बर 2008 को 10 आतंकवादियों ने पूरा मुंबई दहला दिया था। आतंकवादियों ने इंसान के साथ मौत का तांडव खेला था। आज भी उस मंजर का ख्याल दिमाग में आने पर दिल दहल उठता है। राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने ईश्वर से प्रार्थना की कि धरती से आतंकवाद का जड़मूल नाश हो और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों का सर्वनाश। श्रद्धांजलि देने के अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय व्यापार मंडल पश्चिम क्षेत्र उपाध्यक्ष अशोक भारतीय, मेरठ मंडल अध्यक्ष अजय सिंघल, महानगर अध्यक्ष संजय गोयल,संदीप त्यागी रसम,डॉक्टर सोनीका शर्मा, दीपक शर्मा,अभिनव,वीरेंद्र कंडेरे, विरेन्द्र सारस्वत, कमल शर्मा, शिवम, मनोज, धर्मवीर, कालीचरण आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post