◼️ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवानी जैन ने अल्पसंख्यक विभाग लखनऊ में आवेदन कर कुल 5 बिंदुओ पर मांगी थी सूचना

◼️शिवानी जैन ने कहा कि पारदर्शिता अपनाते हुए स्कूल उनके उनके द्वारा मांगी गयी सूचना उपलब्ध कराए वर्ना उन्हें राज्य सूचना आयोग के समक्ष प्रस्तुत होना पड़ेगा।


रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त  सिल्वर लाईन प्रेस्टिज स्कूल बुलन्दशहर रोड़ औधौगिक क्षेत्र,गाजियाबाद को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत उपलब्ध करानी होंगी सूचना,ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवानी जैन ने जन सूचना अधिकारी उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ से 6 अक्टूबर को सिल्वर लाईन प्रेस्टिज स्कूल के संदर्भ में कुल 6 बिंदुओं पर सूचना मांगी थी। 

लखनऊ कार्यलय ने उक्त पत्र को 28 अक्टूबर को जनपद के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को प्रेषित किया व जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के जन सूचना अधिकारी ने 16 नवम्बर में स्कूल प्रधानाचार्य को पत्र भेजते हुए आवेदक (शिवानी जैन) को सीधे सूचना उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया है।

शिवानी जैन ने आशा व्यक्त की है कि उन्हें जल्द ही सूचना मिल जाएंगी सूचना न मिलने की स्थिति में उन्हें मजबूरन राज्य सूचना आयोग के समक्ष प्रस्तुत होना पड़ेगा उन्होंने कहा कि उनकी एसोसिएशन का प्रयास है कि अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त संस्था द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान में अल्पसंखयकों को लाभ मिले।
Previous Post Next Post