◼️दर्जन भर से अधिक कवियों ने अपनी कविताओं से खूब समां बांधा


रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- मुम्बई से पधारे सुप्रसिद्ध कवि, फिल्मी गीतकार, लेखक प्रमोद कुमार कुश तन्हा के सम्मान में आयोजित अखिल भारतीय साहित्य परिषद ग़ाज़ियाबाद की विशेष काव्य गोष्ठी यादगार रही। गीत, ग़ज़ल, मुक्तक, दोहे, संदेशपरक और व्यंग्यात्मक कविताओं का खूब सिलसिला चला।

मुम्बई से ही पधारे फ़िल्म अभिनेता और लेखक रवि यादव, ग़ज़लकार आलोक यादव एवं सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ. रमा सिंह की उपस्थिति विशेष रही। अध्यक्षता की अखिल भारतीय साहित्य परिषद मेरठ प्रान्त के अध्यक्ष देवेंद्र देव मिर्जापुरी ने तो संचालन की बागडोर संभाली डॉ. तूलिका सेठ ने। संयोजक रहे अखिल भारतीय साहित्य परिषद ग़ाज़ियाबाद के अध्यक्ष बीएल बत्रा अमित्र तो सूत्रधार बने डॉ. चेतन आनंद। 

कार्यक्रम में अखिल भारतीय साहित्य परिषद न्यास द्वारा प्रकाशित साहित्य का धर्म पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया। काव्य पाठ करने वालों में डॉ. रमा सिंह, डॉ. तारा गुप्ता, आलोक यादव, रवि यादव, ममता लड़ीवाल, कमलेश संजीदा, अनिमेष शर्मा, बीएल बत्रा अमित्र, अखिलेश कुमार आदि प्रमुख थे। परिषद के संरक्षक महेश आहूजा, अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तर प्रदेश इकाई के सचिव अरविन्द भाटी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमा प्रदान की। 
Previous Post Next Post