रिपोर्ट :- गजेंद्र सिंह


गाजियाबाद :- स्थानीय द डिजिटल एडवाइजर के ऑडिटोरियम में रॉयल क्यू द्वारा टॉप एचीवर - 2021 अवार्ड  समारोह को आयोजित किया गया।  कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप में रॉयल क्यू ऑनलाइन बिज़नेस सिस्टम को पुरे इंडिया में प्रमोट कर रहे टॉप लीडर अनिल सांगवाल उपस्तिथ रहे।  कार्यकर्म का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रवज्जलन कर माँ सरस्वती के चित्र मात्यअर्पण करके किया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता व आयोजन द डिजिटल एडवाइजर के फाउंडर व सीइओ मोहित त्यागी ने किया।

कार्यक्रम के इस अवसर पर रॉयल क्यू ऑनलाइन बिज़नेस सिस्टम द्वारा आयोजित इस अवार्ड समारोह फाउंडर एंड सीइओ मोहित त्यागी ने केवल V-4  रैंक हासिल की बल्कि स्कोडा कुसाक कार भी हासिल कर सभी टॉप लीडर्स के बीच एक प्रेरणा स्त्रोत भी बने। अपनी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सभी यांग एचीवर व टॉप लीडर्स को बधाई दी। अवार्ड समारोह में विभिन्न राज्यों व क्षेत्रों से 25 से ज्यादा टॉप लीडर्स व यंग अचीवर्स ने शिरकत की।  

अवार्ड समारोह के इस अवसर पर  V-3 रैंक में मिराज सिद्दीक़ी, बलबीर सिंह, वेदराम रहे। वही नेहा कमल, ऋतिक चौधरी, संध्या मौर्य, रण विजय शुक्ल, महेश कुमार, रोहित पांडेय, महेंद्र कुमार, मनोज, डॉ बंदिश शर्मा आदि, व कपिल आदि को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया। 
अवार्ड समारोह का संचालन रेडियो टीवी एंकर राम यादव द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम के इस अवसर पर सभी टॉप लीडर्स  व अचीवर्स ने अपने अनुभवों व विचारो को मंच पर एक दूसरे से साझा किया और अपनी उपलब्धियों पर एक दुसरो को बधाई दी।
समारोह में अति विशिष्ठ अतिथियों के रूप में राजकुमार त्यागी, व अति विशिष्ठ के रूप में काजल शिवनाथ, अभी त्यागी व मुकुल त्यागी आदि।  गढ़मान्ये उपस्तिथ थे। कार्यक्रम के अंत: में द डिजिटल एडवाइजर के फाउंडर सीइओ मोहित त्यागी ने टीम मोहित के सभी लीडर्स व् अचीवर्स को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी।
Previous Post Next Post