रिपोर्ट :- विकास शर्मा


हरिद्वार :- नेशनल स्टूडेंट ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के बैनर तले उत्तराखण्ड राज्य में शिक्षा बचाओ देश बचाओ अभियान की शुरूआत की है। कार्यक्रम संयोजक उत्कर्ष वालिया ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया  कि जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है। तब से छात्रों की फैलोशिप एवं स्कॉलरशिप रोकी जा रही है। प्रवेश परीक्षाओं में घोटाले हो रहे हैं। परीक्षाओं के परिणाम देरी से आ रहे हैं। जिसके कारण छात्रों के 2 से 3 साल बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई केंद्र सरकार से मांग करती हैं कि केंद्रीय एवं प्रदेश स्तर पर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में आयु सीमा में कम से कम 2 साल की छूट दी जाए।                   
कोरोना काल में छात्रों के 2 साल पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि एनएसयूआई इस अभियान के माध्यम से छात्रों की मांगों और समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का कार्य कर रही है है। कार्यक्रम में महासचिव गौरव शर्मा, जिला महासचिव अजय चौहान, शहर अध्यक्ष जसवीर सिंह, शहर महासचिव यगिक वर्मा, मनीष परमार, दीपांशु बालियान ,अंकुर शर्मा ,वसीम सलमानी, वैभव पाल ,प्रभजोत सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Previous Post Next Post