रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- लोहिया नगर हिंदी भवन प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के स्थापना दिवस अवसर पर कोरोना महामारी के दौरान मानवता की सेवा में उत्कृष्ट सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीपी यादव पूर्व सांसद व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बलदेव राज शर्मा सुरेश बंसल आशुतोष गुप्ता ने ज्योति प्रज्वलित कर किया। पूर्व सांसद व मंत्री डीपी यादव ने कहा कि प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन 30 वर्षों से समाज सेवा करता आ रहा है। , कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगे उसके लिए निरंतर जनता को जागरूक करने का कार्य किया, गरीब लड़कियों की शादी करवाना, जरूरतमंदों के इलाज करवाना, झुग्गी झोपड़ी में गर्म कपड़े बांटना, भंडारे लगाना, चिकित्सा कैंप लगाना आदि कार्य करता रहता है। 

प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि  जिन संस्थाओं व समाजसेवियो ने कोरोना महामारी में समाज सेवा की, उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जो अपनी परवाह न करते हुऐ समाज सेवा करते हैं,  धनवंतरी भगवान भी उनके साथ रहते है। आगे ऐसी कोई बीमारी न आए, धनवंतरी भगवान से प्रार्थना की। कोरोना काल में प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन संस्था बनीं योद्धा बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के सम्मानित चिकित्सकों ने गांव देहात झुग्गी झोपड़ी व मलिन बस्तियों में प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा देकर कोरोना महामारी से जूझ रहे पात्रों को उचित चिकित्सा देकर उनका मनोबल बढ़ाया व मीडिया कर्मियों ने अपनी परवाह न करते हुए कोरोना काल में भी अपने कर्त्तव्य का निर्वहन किया है। प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन ने सभी को कोरोना योद्धा सम्मान व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया सभी अतिथियों, समाजसेवियों व मीडिया कर्मियों का धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर विशिष्ट अथिति दर्जा राज्यमंत्री प्राप्त बलदेव राज शर्मा  एमएलसी नंदकिशोर गुर्जर विधायक सुरेश बंसल पूर्व विधायक भाजपा आशुतोष गुप्ता समाज सेवी बंदना चौधरी संदीप त्यागी रसम छोटेलाल कनौजिया बृजपाल शर्मा देवेंद्र शर्मा सौरभ जयसवाल पंडित आलोक चंद्र शर्मा मौजूद रहे प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के समस्त कार्यकारिणी ने आए हुए आगंतुकों का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया मंच का कुशल संचालन पूनम शर्मा ने किया
Previous Post Next Post