रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहिम को और अधिक मजबूत बनाते हुए गाजियाबाद नगर आयुक्त के निर्देशानुसार शहर के वॉलिंटियर्स को साथ में जोड़ा गया है 

गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों तथा शहर के वॉलिंटियर्स के साथ नगर आयुक्त द्वारा समन्वय स्थापित कराते हुए कई बैठक की गई जिनकी योजना बनाते हुए, 21 दिसंबर को वॉलिंटियर्स द्वारा अपनी सोसाइटी से प्लास्टिक गाजियाबाद नगर निगम में जमा कराया गया तथा उसके बदले नंदी पार्क से अच्छी क्वालिटी का उतने ही किलोग्राम वर्मी कंपोस्ट प्राप्त किया जिसको पाकर वॉलिंटियर्स में भी एक हाथ ले एक हाथ दे का भाव उत्पन्न हुआ और उनकी और अधिक कार्य करने की क्षमता को बढ़ावा मिलाl

उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर के निर्देश के क्रम में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर के वॉलिंटियर्स को साथ में जोड़ा गया है वह अपनी इच्छा से प्लास्टिक को सोसाइटी में एकत्र करते हैं तथा गाजियाबाद नगर निगम की गाड़ी वहां जाती है प्लास्टिक वहां से प्राप्त करती है और उनको उतना ही किलो वर्मी कंपोस्ट खाद उपलब्ध कराई जा रही है जो कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा नंदी गौशाला मे बनाई जाती हैl वसुंधरा जोन से 15 सोसाइटी है  जिन से नवंबर माह के अंतर्गत  लगभग 1722 किलोग्राम प्लास्टिक गाजियाबाद नगर निगम में जमा कराया गया तथा गाजियाबाद नगर निगम से 1722 किलोग्राम अच्छी क्वालिटी की खाद वर्मी कंपोस्ट प्राप्त कीl

वसुंधरा जोन की आदित्य मेगा सिटी, आशियाना ग्रीन, एंजल मर्करी अन्य सोसाइटी ने  सहयोग किया तथा आगे भी अधिक से अधिक संख्या में प्लास्टिक एकत्र कर गाजियाबाद नगर निगम को दी जाएगी जिससे प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की मुहिम को आगे बढ़ाया जाएगा वर्मी कंपोस्ट खाद को सोसाइटीयों के पार्कों में यूज़ किया जाएगा जिससे वातावरण में पेड़ पौधों का बेहतर विकास होगाl

वसुंधरा जोन के स्वास्थ्य विभाग के सीएसएफआई पवन गुप्ता के नेतृत्व में, बहुत ही बेहतर कार्य किया गया तथा वसुंधरा जोन के वॉलिंटियर्स के अलावा अन्य शहर के भी वॉलिंटियर गाजियाबाद नगर निगम से जुड़ रहे हैं जिससे शहर में एक स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में सहयोग प्राप्त किया जा सकेगाl
Previous Post Next Post