रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- व्यापक फाउंडेशन द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी क्लॉथ बैंक चलाया जा रहा है। क्लॉथ बैंक एक ऐसी व्यवस्था है, जिसमें कोई भी व्यक्ति पहनने योग्य कपड़े दान कर सकता है। संस्था इस तरह से कपड़ों को एकत्रित कर ज़रूरतमंदों में उन्हें बाँटने का कार्य करती है।

व्यापक फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने कहा कि इन दिनों उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप जारी है और कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। बहुत से गरीब और असहाय लोगों के पास ठण्ड के प्रकोप से बचने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़ों की व्यवस्था नहीं होती है। कपड़ों की उचित व्यवस्था न होने के कारण कई बार ठण्ड से लोगों की मृत्यु भी हो जाती है। एक सभ्य समाज के लिए यह एक चिंतनीय विषय है।

जन कल्याण के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, हर वर्ष व्यापक फाउंडेशन द्वारा एक क्लॉथ बैंक बनाया जाता है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने सामर्थ्य और इच्छानुसार नये या पुराने पहनने योग्य वस्त्र दान कर सकता है। इस क्लॉथ बैंक के माध्यम से इकट्ठे किये गए कपड़ों को शहर के अलग-अलग स्थानों पर गरीब और ज़रूरतमंद लोगों को दिया जाता है।
Previous Post Next Post