रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद ने मंडी शुल्क को बहाल किए जाने का विरोध किया है। जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मंडी शुल्क को खत्म किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में संस्था के जिलाध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि उत्तर प्रदेश मंडी परिषद ने मंडी के बाहर लगने वाले मंडी शुल्क को हटा लिया था, जिसे पुनः बहाल करने के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश ना सिर्फ अन्यायपूर्ण है, व व्यापारियों पर इंस्पेक्टर राज के जरिए दबाव बनाने वाला भी है। 

अतः इस आदेश को तुरंत निरस्त कराया जाए। इसके साथ ही जूतों व ईंट भटट्टों पर जीएसटी को पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे महंगाई बढ़ेगी और व्यापार खत्म होगा। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से केंद्रीय वित्त मंत्री व प्रधानमंत्री तक पहुंचाकर बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष संजय बिंदल,दीपक गर्ग, अनिल गर्ग, तरूण शर्मा, रूपेश गर्ग, प्रेमप्रकाश चीनी, कैलाश शिशौदिया,जगमोहन, विनोद अग्रवाल, सोनू सैनी, नानक गोस्वामी, हेमंत सिंघल आदि शामिल थे।
Previous Post Next Post