रिपोर्ट :- अजय रावत


ग़ाज़ियाबाद :- गुरुद्वारा जी ब्लॉक कविनगर में गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबज़ादे व माता गुजर कौर की शहादत को समर्पित, अमृतसर आई केयर व नवीन हास्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर बोलते हुए गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष रविन्दर सिंह जौली ने कहा कि हिन्दू धर्म , देश, मानवता व सरबत के भले के लिये गुरु साहिब के साहिबज़ादों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनकी शहादत को समर्पित करते हुए व अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस निःशुल्क नेत्र चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया है। आज इस कैम्प में लगभग चार सौ लोगों के नेत्र चैकअप किया गया, जिसमें से 150 लोगों को चश्मे व दवाओं का वितरण किया गया। 40 लोगों की आँख का आपरेशन होना ज्ञात हुआ है जोकि जल्दी ही प्रबंध कमेटी द्वारा कराए जायेंगे। इसके अतिरिक्त 195 लोगों द्वारा शुगर व ब्लडप्रेशर की जॉच भी कराई गई। 

मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एस पी सिंह ने कहा कि साहिबजादों की शहादत को भी सेवा भाव में लेना सिक्ख समाज के बडेपन को प्रदर्शित करता है। कोरोना काल में भी गुरुद्वारा समितियो द्वारा बिना किसी भेदभाव के ज़रूरतमंद लोगों की सेवा की गई थी, मौक़ा पड़ने पर सिक्ख समाज सेवा भाव में कभी पीछे नहीं रहा है। हम सभी को आने वाले समय में कोरोना व ओमीक्रोन को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने की भी आवश्यकता है। रामगढिया समाज के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सोहल द्वारा सहयोग के लिये अमृतसर आई केयर व नवीन हास्पिटल के डाक्टरों, नर्स व स्टाफ़ का आभार व्यक्त किया गया । 

इस मौक़े पर नेत्र विशेषज्ञ डाक्टर विनोद बिआला , अभिनव बिआला, डाक्टर जी एस सचान, टीम आफ मोलिकुलर डायग्नॉस्टिक, डाक्टर भूपेश गुप्ता, डाक्टर नरेश वर्मा, डाक्टर वी पी सिंह, डाक्टर तरूण शर्मा, एस सी धींगडा, रूपिन्दर सिंह स्वीटी, अजय चोपड़ा, हरदीप सिंह कोहली, जसप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, जगमोहन सिंह सलूजा, हरप्रीत सिंह जग्गी, रविन्दर सिंह बत्रा, ज्ञानी राजिन्दर सिंह व सेवादार महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे । इसके साथ साथ आई संगत को लंगर प्रसाद भी वितरित किया गया।
Previous Post Next Post