रिपोर्ट :- विकास शर्मा


हरिद्वार :- ज्वालापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सीतापुर स्थित सहकारी बैंक में सेंधमारी करने वाले चोरों को ज्वालापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। विदित हो सीतापुर स्थित सरकारी बैंक में रोशनदान तोड़कर चोर अंदर घुस आए थे। हालांकि चोर स्ट्रांग रूम नहीं तोड़ पाए। लेकिन चोरों द्वारा इंटरनेट के राउटर सीसी कैमरे की डीवीआर समझ कर अपने साथ अन्य सामान ले गए थे।   शाखा प्रबंधक विपुल चौधरी द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया था ।                                  

ज्वालापुर थाना प्रभारी चंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में एसआई नितेश शर्मा व चौकी बाजार प्रभारी संजीत कंडारी की टीमों द्वारा बैंक के आसपास की सीसी फुटेज खंगालने पर मुखबिर की मदद से दो आरोपियों को पुलिस टीम ने तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया आरोपियों ने अपना नाम अजीम खान शेर खान निवासी पुरकाजी मुजफ्फरनगर बताया स्ट्रांग रूम के तोड़ने की कोशिश नाकाम होने पर चोरों को लगा कि वह सीसी कीवी के कैमरे में कैद हो जाएंगे और उन्हें पुलिस पकड़ सकती है इसलिए कैमरे की डीवीआर समझकर इंटरनेट का राउटर ही उखाड़ दिया और रास्ते में उसे फेंक दिया घटना में उनके साथ शामिल तीसरा साथी ललित निवासी सियाणा गांव बुलंदशहर अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है जिसकी तलाश जारी है।
Previous Post Next Post