रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- एनडीआरएफ को आधुनिकीकरण एवं प्रशिक्षण के जरिए अपने कार्यदक्षता को बढ़ाने के लिए नित नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में एनडीआरएफ ने प्रयोगात्मक तौर पर 2 प्रोटोटाइप संचार वाहनों को तैयार करवाया गया है जिसमें एक वाहन आठवीं बटालियन एनडीआरएफ को प्राप्त हुआ है जबकि दूसरा किसी अन्य एनडीआरफ बटालियन में तैनात किया जाएगा। यह संचार वाहन सैटेलाइट संचार सुविधा से लैस होगा जिसमें ऑडियो वीडियो एंव डाटा ट्रांसफर के साथ-साथ ग्राउंड ट्रूप्स के साथ संचार व्यवस्था की सुविधा होगी । बिजली के लिए इस वाहन में जनरेटर की सुविधा दी गई है जिससे संचार उपकरणों को बैटरी बैकअप के साथ निर्बाध रूप से चलाया जा सकेगा। यह अपने आप में एनडीआरएफ का पहला संचार वाहन है। 

कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि इन प्रोटोटाइप संचार वाहनों को तैयार करवाने का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में जमीनी संचार व्यवस्थाओं के ठप पढ़ने जैसी स्थिति में एनडीआरएफ बल मुख्यालय और बटालियन मुख्यालय  का बचाव दल के साथ संचार व्यवस्था बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण होगा। इसके साथ साथ परिस्थितियों के अनुसार एनडीआरएफ खोज एवं बचाव ऑपरेशन के दौरान रणनीति बनाने एवं बदलाव के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
Previous Post Next Post