रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- कमला नेहरु नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में उत्तर प्रदेश एसडीआरएफ के सीबीआरएन बैच का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। उत्तर प्रदेश एसडीआरएफ के इस बैच में 30 उत्तर प्रदेश पुलिस के कर्मी, 4 सप्ताह का केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल और नाभिकीय आपदा प्रबंधन  प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। कोर्स का शुभारंभ बटालियन कमान्डेंट पीके तिवारी द्वारा किया गया।
उन्होंने बताया की प्रशिक्षण 10 चारणों में पूर्ण किया जाएगा जिनमें इन सभी विषयों को विस्तारपूर्ण कवर किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तर प्रदेश एसडीआरएफ प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर एनडीआरएफ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपदा प्रबंधन में एक ऊंचा मुकाम हासिल करेंगे।
Previous Post Next Post