रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- व्यापक फाउंडेशन द्वारा शास्त्री नगर में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मॉलिक्यूलर पैथलैब्स के सहयोग से निःशुल्क ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जाँच की गई । नेचुरोपैथी, एक्यूप्रेशर और फिजियोथेरेपी विशेषज्ञों द्वारा कमर दर्द, जोड़ों के दर्द, मांसपेशियों के दर्द, खिंचाव, सर्वाइकल, साइटिका, शोल्डर पेन, फ्रोजन शोल्डर, घुटनों के दर्द आदि शारीरिक समस्याओं से पीड़ित लोगों को चिकित्सा एवं परामर्श प्रदान किया गया। विशेषज्ञों द्वारा लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के विषय में जागरूक भी किया गया।

व्यापक फाउंडेशन एक स्वयंसेवी सामाजिक संस्था है जो पिछले कई वर्षों से ट्रेनिंग, जन जागरूकता कार्यक्रम और चिकित्सा शिविरों के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर व्यापक फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, मुख्य अतिथि वीके अग्रवाल सहित डॉ. कल्पना कौशिक, डॉ. अंकित माहेश्वरी, गजेंद्र सिंह बिष्ट, बलराम सिंह, जयबीर सिंह, सचिन और दीपांकर आदि लोग उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post