◼️पद्मश्री सम्मान पूरी सिक्ख क़ौम का सम्मान



रिपोर्ट :- अजय रावत


ग़ाज़ियाबाद :- गुरुद्वारा जी ब्लॉक, कविनगर में कोरोना योद्धाओं के सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने किया। इस मौक़े पर निःशुल्क शवों का दाह संस्कार करने के लिये पद्मश्री से सम्मानित सरदार जितेंद्र सिंह शंटी ने भावुक होकर बोलते हुए कहा कि उस दौर का याद करके रूह तक काँप जाती है, जब मृतकों के परिजनों तक ने शव को हाथ तक लगाने से मना कर दिया, तब हमारी शहीद भगत सिंह सेवा दल की टीम ने परिजनों के कहने पर उन शवों का दाह संस्कार किया। इन सेवाओं के लिए भारत सरकार द्वारा दिया गया पद्मश्री का सम्मान, केवल मेरा सम्मान नहीं है, पूरी सिक्ख क़ौम का सम्मान है। उस दौर में पगड़ी धारी सिक्ख में लोगों को देवता नज़र आ रहे थे और सिक्ख समाज ने भी बिना किसी भेदभाव के चाहे वह किसी भी वर्ग के हों, मानवता की सेवा की। 

खालसा हेल्प इंटरनेशनल के आक्सीजन मैन सरदार गुरप्रीत सिंह रम्मी ने कहा कि कोरोना काल में आक्सीजन की कमी होने पर हर तरफ़ हाहाकार मच रहा था, ऐसे में हमने पहल करते हुए लोगों की जान बचाने के उद्देश्य से गुरुद्वारा इंदिरा पुरम में आक्सीजन की लंगर सेवा शुरू की, जिसके कारण काफ़ी लोगों की जानें बचाई जा सकी, प्रशासन व अन्य सामाजिक संगठनों ने बहुत सहयोग दिया। मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एस पी सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस कम हुआ है, पर अभी बिलकुल समाप्त नहीं हुआ है, हम सभी को सावधानी रखने व वैक्सिनेशन कराने की ज़रूरत है। शासन प्रशासन मुफ़्त वैक्सीन लगा रहे हैं, कोई रह गया हो तो उसको वैक्सीन अवश्य लगवायें। 

इस मौक़े पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रविन्दर सिंह जौली व महासचिव धर्मेन्द्र सिंह सोहल व रूपिन्दर सिंह स्वीटी ने पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी, आक्सीजन मैन गुरप्रीत सिंह रम्मी, मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एस पी सिंह, प्रमुख समाजसेवी व राजनगर गुरुद्वारा के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सलूजा, कोरोना काल में निःशुल्क लंगर सेवा के लिए सिक्ख टल की टीम को सरोपा देकर, शाल पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व ज्ञानी राजेंद्र सिंह ने गुरुवाणी कीर्तन गायन किया और सरबत के भले के लिये अरदास की। जितेंद्र सिंह शंटी ने शहीद भगत सिंह सेवा दल के लिए ट्रांस हिंडन में कवलजीत सिंह सिक्का व ग़ाज़ियाबाद में जगमीत सिंह को अध्यक्ष भी मनोनीत किया है। संचालन रविन्दर सिंह जौली ने किया। 

कार्यक्रम पश्चात सभी ने लंगर प्रसाद भी ग्रहण किया। इस मौक़े पर हरमीत सिंह, मनजीत सिंह, इन्द्र जीत सिंह टीटू, जगमोहन सिंह, हरप्रीत सिंह जग्गी, कुलदीप सिंह, रविन्दर सिंह सग्गू, मनजीत सिंह सेठी, दलजीत सिंह टिम्मी, कवंलजीत सिंह सिक्का, जगमीत सिंह, हरविन्दर सिंह, राजेंद्र सिंह, हरमिन्दर सिंह, कुलवन्त सिंह, अजय चोपड़ा, एस सी धींगडा, इक़बाल सिंह सोढी, सोनी , रावल जी महाराज, हरदीप सिंह, सिम्मी, प्रीति, जसप्रीत सिंह, कवंलदीप, टोनी भाटिया, सिमरनजीत सिंह, हिमांशु खन्ना, राकेश बाठला, गुरचरन सिंह, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
Previous Post Next Post