◼️गहरी राजनीति का शिकार बनाने वालों को सबक सिखाएगी क्षेत्र की जनता: अमर पाल
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- समाजवादी पार्टी एवं रालोद से साहिबाबाद विधानसभा सीट से घोषित प्रत्याशी अमर पाल शर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से स्पष्ट किया कि उनके द्वारा कोविड के प्रोटोकाल का पालन करते हुए शनिवार को नामांकन दाखिल किया जाएगा। मीडिया के सवालों के जबाव में कहा कि उनके द्वारा बसपा छोडी नहीं थीं, बल्कि बसपा से उन्हें निष्कासित किया गया था।
उन्होंने दावा किया कि जिस दौरान वह बसपा से साहिबाबाद के विधायक थे 2400 करोड लागत के विकास कार्य कराए गए। उस वक्त वेस्ट विधायक का सर्टिफिकेट उन्हें अखिलेश यादव सरकार के द्वारा दिया गया था। मीडिया के तीखे सवालों के जबाव में स्पष्ट किया कि जिन धाराओं के अंतर्गत उनके खिलाफ पुलिस में एफआई दर्ज कराई गई वह एक गहरी राजनीति का हिस्सा है।
इस बात को क्षेत्र की जनता भी जानती है कि किसके द्वारा हत्या की गई । इन विधानसभा चुनावों के दौरान जनता उन लोगों को सबक सिखाने का काम करेंगी जिनके द्वारा उन्हें गहरी साजिश का शिकार बनाया गया। उन्हें ये बताने की जरूरत नहीं है कि किस व्यक्ति के द्वारा हत्या की गई थीं। उनका एक मात्र उददेश्य क्षेत्र की जनता की सेवा करना है ।