रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- राजनगर सेक्टर 23 बस स्टैंड पर बस संचालकों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन द्वारा बस संचालन करने में बाधा उत्पन्न की जा रही है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और बसों का संचालन ठीक से नहीं हो पा रहा है। इसमें मुख्य रूप से गाजियाबाद नोएडा दादरी बस एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन प्रधान व एएलटी से नोएडा सेक्टर 37 बसों के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने प्रशासन से मांग की कि बरसों से नियमित रूप से ए एल टी सेंटर से बस से संचालित की जा रही है किंतु अब पुलिस प्रशासन द्वारा बाधा उत्पन्न की जा रही है जिससे बस संचालकों में रोष है वहीं यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने मांग की कि जनहित में बसों का संचालन पूर्व की भांति विधिवत कराया जाए। 

इस दौरान बस संचालकों ने सेक्टर 23 बस स्टैंड पर प्रदर्शन भी किया जिसमें चंद्रभान शर्मा, सत्येंद्र त्यागी, शिव कुमार चौधरी, संदीप चौधरी, प्रेम चौधरी, बिट्टू शर्मा, रविंद्र चौहान, सुनील रघुवंशी, विनोद यादव, सोनू, राकेश नागर, नीटू चौधरी, धर्मपाल शर्मा, तेजपाल त्यागी, मुस्ताक अली, पप्पन, जितेंद्र भाटी, प्रमोद कसाना, तेजपाल चौहान, ब्रह्मपाल चौहान, कुंवर पाल सिंह, धर्मवीर सिंह, राकेश चौहान, अशोक चौधरी व अन्य बस मालिक भी मौजूद है।
Previous Post Next Post