ऋषिकुल मैदान पर आयोजित एक जन आशीर्वाद समारोह में कोविड नियमों की खूब धज्जियां उड़ाते हुए भाजपई


रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान

हरिद्वार :- हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान पर आयोजित एक जन आशीर्वाद समारोह में जुटी हजारों की भीड़ ने कोविड नियमों की खूब धज्जियां उड़ाई। वहीं, निगम, पुलिस व जिला प्रशासन भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा में खुलेआम उड़ी कोविड नियमों की धज्जियों का गवाह होने के बाद भी कुछ नहीं कर पाया, जिसके चलते शहर भर में यह चर्चा आम हो गयी है कि सरकारी मशीनरी किस प्रकार सत्तारूढ़ दल के आगे नतमस्तक है और केवल व्यापारियों और यात्रियों के चालान काटने तक सिमट कर रह गयी है, जिसकी चहुंओर निंदा की जा रही है। 

वैसे तो हरिद्वार शहर में पिछले दो दिनों से ‌नगर निगम के एमएनए, सिटी मजिस्ट्रेट सहित जिले के डीएम एवं एसएसपी हरकी पौड़ी, बस अड्डे सहित रेलवे रोड हरिद्वार की सड़कों पर उतरकर व्यापारियों एवं यहां आने वाले तीर्थयात्रियों में दहशत का माहौल बनाते हुए मास्क न पहने पर खूब चालान करते दिखे, ‌लेकिन आज ऋषिकुल मैदान में हुई जनसभा में जिस प्रकार तीसरी लहर के प्रकोप के शुरू होने के बावजूद खुलेआम उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के चालान काटने की जहमत तक नहीं उठाई, जिसके चलते व्यापारियों में खासा रोष व्याप्त है। 

वहीं, दूसरी ओर आज ही शुक्रवार को विकास भवन सभागार में सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने को लेकर आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए कोविड-19 संक्रमण की बढ़ती हुई रफ्तार के दृष्टिगत राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित की जाने वाली रैली आदि में मास्क लगाना, थर्मल स्कैनिंग, हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने आदि आवश्यकता पर जोर दिया, लेकिन उनकी इस बैठक का भी किसी भाजपाई पर कोई असर देखने को ‌नहीं मिला, लिहाजा यह बैठक सिर्फ और सिर्फ औपचारिकतापूर्ण ही साबित हुई है। वहीं, व्यापारी वर्ग ने भी अब नगर निगम, पुलिस व जिला प्रशासन की दोगली नीति अपनाने एवं सिर्फ और सिर्फ व्यापारियों और यात्रियों के चालान काटने तक सीमित रहने के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करने हेतु एक धरना-प्रदर्शन कर शासन प्रशासन को जगाने का काम करने का मन बनाया है।
Previous Post Next Post