रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- भारतीय सेन समाज रजि. जिला गाजियाबाद के तत्वधान में कोविड-19 व आचार संहिता का पालन करते हुए, 24 जनवरी को भोपुरा गांव में समाज के मुखिया  वरिष्ठ समाजसेवी रघुवर दयाल चंदेला सैन के यहां मेन रोड निकट लाल मंदिर,,  जयंती मनाई, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ होशियार सिंह सैन ने की और संचालन मास्टर वीर सिंह सैन प्रदेश महासचिव भारतीय सेन समाज ने किया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबूलाल सैन, भारतीय सैन समाज प्रदेश अध्यक्ष एवं सेक्टर प्रभारी मेरठ मंडल बसपा रहे मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में कहा की ईमानदारी और सादगी के प्रति मूर्ति, विश्व  सैन रत्न, जन-जन के नायक, गरीबों के मसीहा, बेसहारों के सहारा बने, जन-जन के नायक जननायक कर्पूरी ठाकुर पूर्व में बिहार के दो बार मुख्यमंत्री, और एक बार उपमुख्यमंत्री, लोकसभा सांसद, एवं कई बार विधायक रहे। 

सैन समाज के दिलों की धड़कन, सैन समाज के महान नेता, स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने, वाले स्वतंत्रता सेनानी रहे, ऐसे व्यक्ति की आज पूरे भारतवर्ष के प्रत्येक प्रदेश में, जिला, एवं विधानसभा स्तर पर कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिवस पर , उनकी जयंती को समाज के भाइयों के साथ-साथ राजनीतिक स्तर पर भी जयंती मनाई जा रही है, बड़े ही गर्व की बात है, बिहार प्रदेश में गरीब परिवार में जन्मे जननायक कर्पूरी ठाकुर ने अपने जीवन काल में मुख्यमंत्री रहते हुए, पिछड़ों को 27% आरक्षण लागू कराया, गरीब बच्चों की 12वीं तक की शिक्षा मुफ्त कराई, गरीब बच्चों को वजीफा दिला कर उनको शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाया, आज अगर जननायक कर्पूरी ठाकुर जिंदा होते तो देश के प्रधानमंत्री बनते।

सामाजिक संगठनों के माध्यम से केंद्र में रही सरकारो से कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सुशोभित किया जाए और कर्पूरी फार्मूला उत्तर प्रदेश मैं भी लागू कराने के लिए हमेशा मांग उठती रही है, परंतु आज तक किसी भी सरकार ने सैन समाज की मांग को पूरा नहीं किया है, इसके लिए दिल्ली में जंतर-मंतर पर भी धरना दिया गया, और भारत के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन सौंपा गया आज भी जयंती के अवसर पर समाज के लोगों ने अपनी मांग को दोहराया है, जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना चाहिए,कर्पूरी ठाकुर देश के सभी नेताओं में इमानदारी की मिसाल बने, उनको आज भी झोपड़ी का लाल कहा जाता है, उन्होंने अपने जीवन में अपने लिए पक्का मकान नहीं बनवाया, कर्पूरी ठाकुर जी के पिता नाई का काम  किया करते थे, कर्पूरी ठाकुर जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके पिता से लोगों ने कहा कि आपका बेटा मुख्यमंत्री बन गया है, आप इस काम को छोड़ दो, तो उन्होंने जवाब दिया कि मेरा बेटा अपना काम कर रहा है, मैं अपना काम कर रहा हूं।

यह उनकी सादगी और ईमानदारी का सबूत है , कर्पूरी ठाकुर जी की 98 जयंती के मुख्य अतिथि बाबूलाल सैन  समाज ने समाज को संदेश देते हुए बताया जननायक कर्पूरी ठाकुर जी से प्रेरणा लेनी चाहिए, और हमें उनके बताए हुए रास्तों पर चलकर राजनीतिक स्तर पर ईमानदारी से संघर्ष की लड़ाई लड़कर उच्च शिखर पर पहुंचना चाहिए, जो आदमी अपना लक्ष्य निर्धारित करता है, वही आगे बढ़ता है, हमें भी अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संघर्ष करना होगा, और समाज को एकजुट होकर एकता का परिचय देते हुए, अपने समाज के लोगों को विधानसभा एवं लोकसभा में पहुंचाने के लिए तन मन धन से सहयोग करना चाहिए, 

समाज के लोगों ने संगठित होकर के अपनी लड़ाई को लड़ा ही  नहीं है, जिन समाज के लोगों ने संगठित होकर अपनी लड़ाई को लड़ा है, आज उनके नेता लोकसभा और विधानसभा में पहुंच गए हैं, परंतु अफसोस है कि हमारा एक भी विधायक और सांसद नहीं है 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रघुवर दयाल चंदेला सैन मुखिया सतीश कुमार सेन प्रदेश सचिव एडवोकेट संजय दयाल सेन ब्रह्मपाल चंदेला अध्यक्ष मेरठ मंडल सेवाराम चंदेला अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश जिला पंजाब से संतोख सिंह सरदार जी मुख्तार सिंह चमन सिंह सेन जिला अध्यक्ष गाजियाबाद सतीश भारतीय जिलाध्यक्ष एम. सी. ए. वरिष्ठ पत्रकार सतीश चौधरी सैन विजय कुमार सैन महानगर अध्यक्ष प्रवेश सैन बाबूराम सैन दिनेश सैन  आदित्य सैन डॉ छत्रपाल सैन  ओमपाल सेन नरेश ठाकुर सैन  डॉक्टर बलवान सैन आदि सभी ने अपने विचार रखते हुए जन नायक कपूरी ठाकुर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए समाज के सभी लोगों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का शॉल उड़ाकर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया कर्पूरी ठाकुर अमर रहे सैन समाज जिंदाबाद के नारे लगाए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ होशियार सिंह सैन ने आए हुए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया,, भवदीय चमन सिंह सैन  जिला अध्यक्ष भारतीय सैन  समाज गाजियाबाद
Previous Post Next Post