◼️बिना किसी भेदभाव कराएंगे सर्व समाज का विकास: सुशांत गोयल
 

रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- शहर गाजियाबाद विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी सुशांत गोयल का सघन जनसंपर्क अभियान जारी है सुशांत गोयल ने मंगलवार को सुशांत गोयल ने सेवा नगर ,इस्लामनगर ,घुकना, नासिरपूर, में जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान कांग्रेसी प्रत्याशी ने पार्टी की नीतियों के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए वोट मांगे और जीत के लिए बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया जनसंपर्क के दौरान पूर्व सांसद स्व सुरेंद्र प्रकाश गोयल के पुत्र सुशांत गोयल ने कहा कि उनका परिवार जन सेवाओं में विश्वास रखता है उनके पिता ने बिना किसी भेदभाव गाजियाबाद के लोगों की सेवा की कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि शहर की जनता उन्हें आशीर्वाद देकर विधायक बनाती है तो सर्व समाज का विकास बिना किसी भेदभाव किया जाएगा सुशांत गोयल ने कहा कि गाजियाबाद में पूर्व में रहे भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा कराए गए कार्यो  में भेदभाव स्पष्ट नजर आता है कैला भट्टा इस्लामनगर चमन कॉलोनी विजय नगर सेवा नगर घूमना जैसे क्षेत्र विकास से पूरी तरह से अछूते नजर आते हैं शहर विधानसभा क्षेत्र की टूटी सड़कें उफनते नाले पानी और बिजली की समस्या शहर के विकास में भेदभाव की गवाही दे रहे हैं जनसंपर्क के दौरान सुशांत गोयल ने घर घर जाकर लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की इस दौरान कई जगहों पर सुशांत गोयल का भव्य स्वागत हुआ शहर के लोगों ने उन्हें जीता कर विधानसभा भेजने का आशीर्वाद दिया इस दौरान पार्षद पति विजय गोयल, ओम दत्त गुप्ता ,मनोज शर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता,राधेश्याम मिश्रा,गौरव शर्मा,फारूक अब्बासी ,बल्लू कुरेशी, सीमा शर्मा ,सुनीता चौधरी ,आशीष प्रेमी ,राकेश कुमार, अशोक कोली ,आदि उपस्थित थे
Previous Post Next Post