◼️मंगलवार को मुरादनगर देहात के दर्जनों गांवों में बैठकें कर साधा जनता से संवाद

◼️आयोजित बैठकों में उमड़े गांववासियों ने एक सुर में दिया गठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी को समर्थन


रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- मुरादनगर विधानसभा के गढ़ी गांव में राष्ट्रीय लोक दल समाजवादी पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी का जोरदार स्वागत  हुआ। यहां पर ग्राम वासियों ने सुरेंद्र कुमार मुन्नी को चुनाव में भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया। बैठक के  दौरान राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष तेजपाल चौधरी , महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन,  महेंद्र चौधरी , जोगिंदर चौधरी,  प्रदीप,  धर्मराज , सुमित चौधरी,  ललित रावत , रविंद्र रावत , सौदान सिंह,  गोलू बजरंगी , राहुल चौधरी,  चीनू चौधरी , परमिंदर चौधरी , विजेंद्र सिंह , नेपाल सिंह सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। इसके अलावा सिकरोड गांव में आयोजित सभा के दौरान गठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर अजयवीर चौधरी प्रदेश प्रवक्ता रेखा चौधरी , सपा नेता मनोज पंडित , सुशील तेवतिया , सौरभ डागर ,सुरेश चौधरी प्रधान ,प्रमोद हितेषी ,देवेंद्र शर्मा ,रामपाल शर्मा ,सोनू चौधरी ,अंकुर ,अंकित ,चंद किरण सिंह , चंदी सहित समस्त ग्रामवासी चुनावी सभा में मौजूद रहे। भोवापुर के साथ अटोर में भी सुरेंद्र कुमार मुन्नी के समर्थन में बैठक आयोजित हुई यहां पर गांव के लोगों ने गठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी को समर्थन देने के साथ अधिक से अधिक वोट देने का आह्वान किया। इस मौके महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ,रालोद नेता अजय पाल प्रमुख ,गन्ना विकास परिषद के चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी, हिमांशु पाराशर ,महेंद्र चौधरी ,रालोद के पूर्व जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह चौधरी ने संबोधित किया। इस मौके पर सुनील कुमार प्रधान , ब्रजवीर डोरीलाल ,कुलदीप शर्मा ,छत्रपाल , सचिन चौहान ,दीपक वत्स, सोनू सैनी ,राजू ,महक सिंह सहित सभी ग्रामवासी मौजूद रहे। इस मौके पर गठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने कहा कि वह नेता नहीं बेटा बनकर मुरादनगर वासियों की सेवा करेंगे। श्री मुन्नी ने कहा कि वह पिछले 42 वर्षो से जनता की सेवा कर रहे हैं, उन्होंने किसी भेदभाव के सभी वर्गो के उत्थान की दिशा में कदम उठाये हैं। आम जन के बीच कंधे से कंधा मिलाकर काम करूंगा। गांव नगला में आयोजित सभा के दौरान सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने कहा कि मुरादनगर वासियों के सम्मान को बचाने की दिशा में अथक प्रयास किए जाएंगे। पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी  आने वाली 10 तारीख को हैंड पंप के सामने वाला बटन दबाने की जनता से अपील की। इस मौके पर सुखबीर प्रधान , जय वीर ,श्रीपाल ,विजेंद्र, विजय सिंह बॉबी , पवन चौधरी ,अंकित  ,समय पाल सिंह, वीरपाल सहित अनेक गांववासी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post