सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाज़ियाबाद :- श्री खाटू श्याम सेवा परिवार चन्द्रपूरी गाजियाबाद संचालक अंकुर शर्मा सेवादार गौरव गर्ग मुरादनगर गाजियाबाद से 29 महीने से निशुल्क यात्रा हो रही हैं। खाटू श्याम जी की ज़िसमे हर महीने 30 भक्तो को निशुल्क यात्रा कराई जाती हैं ट्रेन से। 

इस बार चुलकाना धाम की यात्रा 25 जनवरी को 65 भक्तो को बस के द्वारा निशुल्क यात्रा करवाई गई ज़िसमे आना जाना रहना खाना सब कुछ निशुल्क रहा यह सेवा 39 श्याम प्रेमियो के सहयोग से चल रही हैं। इस अवसर पर दिनेश कुमार गोयल विजयमितल दीपक अग्रवाल शलभ गर्ग दिपेश गर्ग सौरभ जायसवाल विकास बंसल सभी ने मिलकर बस यात्रा का झंडी दिखाकर एवं बाबा का जयकारा लगाकर शुभारम्भ किया
Previous Post Next Post