रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के चुनाव कार्यलय के उद्घाटन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में सम्मलित हुए वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के समर्थक पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा ने भी भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। हरिद्वार से कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी, मेयर श्रीमती अनिता शर्मा, कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में संजय चोपड़ा को तिरंगा पटका ओढ़ाकर, फूल माला पहनाकर कांग्रेस में सम्मलित किया।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा ने कहा कांग्रेस की मजबूती के लिए कांग्रेस की विचारधारा को जन- जन तक पहुँचाकर कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को भारी जनमत से जीत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा भाजपा में संघर्षशील जनता के लिए धरातल पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है कांग्रेस पार्टी ने हमेशा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों व गरीबों के उत्थान के लिए योजना चलाकर गरीब असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को मुख्यधारा में लाने के लिए योजनाबद्ध कार्य करती है। उन्होंने यह भी कहा कांग्रेस के शीर्ष नेता यदि मुझे कोई भी जिम्मेदारी देते है तो उसे एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में समर्पण भाव से कार्य करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कांग्रेस के समस्त प्रत्याशियों के लिए भारी जनसमर्थन अर्जित किया जाएगा ताकि 10 मार्च को पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार उत्तराखंड राज्य में स्थापित हो।