रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- लोहड़ी के पावन पर्व पर पंजाबी कल्चरल सोसायटी क्रॉसिंग रिपब्लिक की ओर से लोहड़ी जला कर पवित्र त्योहार को मनाया कोविड के समय में सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप बड़े सादगी पूर्ण तरीके से लोहड़ी जला कर मूंगफली, रेवड़ी, गजक व मक्का के दाने को परशाद रूप में सभी में बांटा गया। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष सरदार प्रीतपाल सिंह ने जी आया नू कह कर सभी का अभिवादन किया
इस अवसर पर सोसायटी के कोषाध्यक्ष सुखविंदर सिंह संधू ने बताया कि इस समय कोविड की वजह से प्रोग्राम को एक सीमित रूप दिया गया है और आगे परमपिता परमात्मा से अरदास करते हैं कि सब कुछ ठीक रहे और अगले वर्ष लोहड़ी कार्यक्रम को बड़े ही धूम धाम के साथ मनाये जाए
इस अवसर पर जे एस ढिल्लो ,कमलजीत ,जितेंद्र कालरा ,दीपक चोपड़ा ,समर्पण संधू , लालजी चौहान , राजू त्यागी, वी एस माथुर, आयुष , अहसास, प्रज्वल , मानव चौधरी , संजीव शर्मा , अनिल श्रीवास्तव , नितप्रित, रघुवंश आदि उपस्थित थे उक्त जानकारी सोसायटी के मीडिया प्रभारी सुखजिंदर संधू ने दी।