रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- नववर्ष के उपलक्ष्य में नसरतपुरा स्थित बाबा लाल जी मंदिर के प्रांगण में भक्ति योग संस्थानम् की ओर से संगीतमय, भक्तिमय संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने भक्ति रस की गंगा में डुबकी लगाई।
नववर्ष के अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। इसके पश्चात विक्रम जोशी तथा उनके साथियों के द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति से सभी उपस्थित श्रद्धालु भक्ति रस की गंगा में डूबते उतराते रहे। भक्ति रस में डूबे श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया तथा आकर्षक बाला जी महाराज की झांकी के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद भी लिया। भक्ति योग संस्थानम् के संस्थापक पंडित महेश चंद वशिष्ठ ने सभी श्रद्धालुओं को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईश्वर से यही कामना है कि यह वर्ष सभी के जीवन में इतनी खुशियां लाए कि सभी लोग वर्ष 2021 के सभी कष्टों को भूल जाएं।
हनुमान जी बालाजी महाराज एवं माता रानी से यही प्रार्थना है कि सभी का कारोबार चले, सभी स्वस्थ रहें। जिन्होंने बीमारी से लम्बी लड़ाई लड़ी है वह स्वस्थ रहें। इस दौरान जिन्होंने अपनों को खो दिया है उनके मन को शांति मिले। साथ ही उन्होंने माता वैष्णोदेवी धाम में हुई दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर उपस्थित श्री दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर के महंत नारायण गिरि महाराज ने भी सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्राचीन देवी मठ मंदिर के महंत गिरीशानंद गिरि महाराज, जालंधर से पधारे कार्तिक गिरी आदि ने भी आशीर्वाद प्रदान किया। प्रदेश राज्य मंत्री अतुल गर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्री दूधेश्वरनाथ श्रृंगार समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल, सुशील शर्मा तथा सचिन, विजय गिरि के अलावा महाराणा प्रताप सेना के अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह खोसला, चौधरी मोहित मलिक, भाजपा के पप्पू पहलवान, किसान मोर्चा के अध्यक्ष पंकज भारद्वाज, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष मनोज यादव, वार्ड 33 के अध्यक्ष शरद शर्मा, राकेश कोरी, मन्नू, बी के शर्मा, उमेश शर्मा, सौरभ शर्मा, सागर शर्मा, ॠषभ शर्मा, रमन वोहरा, अक्षय वोहरा, अनुज मित्तल, रेखा अग्रवाल, बेबी शर्मा, मिथलेश शर्मा सहित कई अतिथि एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।