रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- नए साल के आगमन एवं साहिबाबाद के पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर इंदिरापुरम के ग्रान्ड पियाजा में जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों और अपार्टमेंटओं से आए लोगों ने पंडित अमरपाल शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी।
पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा के जन्मदिन पर हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होकर बधाई देने पहुंचे इस जन्मोत्सव में जहां हर वर्ग का लोग मौजूद था वही गंगा जमुना तहजीब का प्रतीक कार्यक्रम रहा जिसमें एक तरफ राधा कृष्ण के गीतों पर कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किए वही दुबई से आए कलाकारों ने भी सूफी नृत्य से प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। भले ही मौका पंडित अमरपाल शर्मा के जन्मदिन का रहा हो किंतु अमरपाल शर्मा ने इस अवसर पर शक्ति का एहसास विभिन्न राजनीतिक दलों को कराया वही इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के द्वारा कराए गए विकास कार्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हमेशा जनता के हित में कार्य किए हैं जबकि वह अन्य दल से आते थे उसके बावजूद भी उनके द्वारा दिए गए प्रस्तावों को प्राथमिकता से कराया गया जिससे साहिबाबाद क्षेत्र का व्यापक रूप से विकास हुआ। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा केवल दूसरों के विकास कार्यों को अपना बनाकर लोगों को बागला रही है वहीं समाजवादी पार्टी ने हमेशा विकास करके प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया है। इस दौरान सुबह 10 बजे से ही जन्मोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ किया गया और देर शाम तक लोग बधाई देने आते रहे इस दौरान आयोजकों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क आने वाले लोगों को वितरित किए वही हाथों को सेनीटाइज भी कराया गया कार्यक्रम के बाद जहां राजनीतिक दलों में जन्मोत्सव के चर्चे हैं वही विधानसभा क्षेत्र में एक मजबूत दावेदार के तौर पर पंडित अमरपाल शर्मा को लोग 2022 विधानसभा में देख रहे हैं।