सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गौतमबुद्धनगर/ग़ाज़ियाबाद :- विश्वेश्वरैया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित हुई 5वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में एलके इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने दमदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर स्कूल एवं जनपद ग़ाज़ियाबाद का नाम रोशन किया। इस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, यूपी, आदि जैसे कई राज्यों ने भाग लिया। इन सबके बीच एलके इंटरनेशनल स्कूल के 5 छात्रों ने जबरदस्त दमखम दिखाया।
भाला फेंक प्रतियोगिता में तुषार चौधरी ने अंडर-18 में स्वर्ण पदक जीता। तुषार चौधरी एवं अन्य छात्रों की पदक जीतने की उपलब्धि पर काजीपुरा स्थित एलके स्कूल की प्रधानाध्यापक उषा शर्मा ने विद्यालय की सभा में पदक जीतने वाले सभी खिलाडियों का सम्मान किया। उन्होंने पूरे विद्यालय को इन छात्रों उदाहरण भी दिया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
Previous Post Next Post