रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- कपड़ा गारमेंट्स होजरी टेक्सटाइल व्यापार पर 1 जनवरी से प्रस्तावित जीएसटी 12 प्रतिशत किए जाने के प्रस्ताव को वापस लेकर पुनः पूर्ववत 5 प्रतिशत किए जाने पर कपड़ा व्यापारी एसिसियेशन सरकार का धन्यवाद करती है। 

व्यापारी नेता रजनीश बंसल ने बताया कि जीएसटी परिषद ने सर्वसम्मति से कपडो पर जीएसटी में 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी को टालने का फैसला किया है। भविष्य के रोडमैप के लिए परिषद की अगली बैठक में इस मुद्दे पर फिर से चर्चा की जाएगी।

व्यापारी नेता अनिल सांवरिया ने कहा कि टेक्सटाइल पर जीएसटी दर 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी की गई थी, जो 1 जनवरी से लागू होनी थी। कपड़ा / टेक्सटाइल /गारमेंट / होजरी आदि के व्यापारी जीएसटी बढ़ने से काफी परेशान थे और लगातार सरकार से इसे वापिस लेने की मांग कर रहे थे व्यापारियों की कठिनाइयों एवम मांग को समझते हुए सरकार ने व्यापारियों के हित में 12 प्रतिशत की दर को लागू नहीं करने का जो निर्णय लिया है इससे व्यापारियों में खुशी की लहर है सभी व्यापारी सरकार का धन्यवाद करते है
Previous Post Next Post