रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- पार्षद मीनल रानी के वार्ड 2 राहुल विहार में आरसीसी सर्विस रोड के कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को महापौर आशा शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसका मंत्र उच्चारण कर विधि वत तरीके से कन्या को भोग लगाकर नारियल फोड़ा गया, जिसकी लागत लगभग 26 लाख एवं लम्बाई लगभग 250 मीटर है। उक्त कार्य के लिए स्थानीय विधायक एवं मंत्री अतुल गर्ग द्वारा महापौर को अवगत कराया गया था साथ ही स्थानीय पार्षद भी प्रयासम्य थे। जिसको लेकर महापौर ने उक्त कार्य को टेंडर में लगवाकर आज कार्य प्रारंभ कराया है जिसको लेकर स्थानीय लोगो ने स्वागत कर धन्यवाद प्रकट किया।

महापौर ने सभी स्थानीय लोगो को कोविड गाइडलाइन का पालन करने एवं नगर निगम 2022 स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो गया है जिसके लिए महापौर ने सभी को कूड़ा सेग्रिगेसन के लिए जागरूक किया और शहर को साफ सुंदर बनाने में जनता से सहयोग की अपेक्षा की,जिसमे जनता ने शहर को साफ रखने का आश्वासन दिया और स्वच्छता के लिए हर सम्भव मदद करने की भी बात कही। कार्यक्रम के दौरान पार्षद मीनल रानी,प्रेम सिंह जी,पार्षद पति धर्मेंद्र जी,मण्डल अध्यक्ष विनोद त्यागी, पार्षद सुरेन्द्र सैन, भाजपा नेता रिचा भदौरिया एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post