रिपोर्ट :- गजेंद्र रावत

गाज़ियाबाद :- मास्टर टेरेंस लुईस  मुंबई स्थित टेरेंस लुईस डांस कैंप ऑनलाइन 2022 का आयोजन किया। मास्टर टेरेंस लुईस ने हर्ष कुमार को अपने डांस कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाया और हर्ष कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही उनके इंस्टिट्यूट और उनके स्टूडेंट को भी मास्टर टेरेंस लुइस ने सराहा। टेरेंस लुईस डांस कैंप ऑनलाइन 2022 में मास्टर टेरेंस लुइस ने कैंप के लास्ट डे ग्रैंड फिनाले किया, जिसमें हजारों बच्चों ने पार्टिसिपेट किया था और यह डांस कैंप  किया था। इसमें मास्टर टेरेंस लुईस ने कुछ बच्चों को सिलेक्ट किया जिसमें हर्ष कुमार के 2 स्टूडेंट्स को फर्स्ट रैंक के साथ स्कॉलरशिप मिला। 

बच्चों का नाम है भव्य गर्ग और कशिश मखीजा, जिससे उनके घर में खुशी का माहौल है, मास्टर टेरेंस लुइस ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है और कहां है कि वह भविष्य में भी इसी तरह अपॉर्चुनिटी लाते रहेंगे जिससे लॉकडाउन जैसे समय में भी बच्चों को उनकी प्रतिभा निखारने का मौका मिले। सभी बच्चों के पेरेंट्स ने बताया कि यह कैंप बच्चों को प्रतिभा की तरफ बहुत प्रेरित कर रहा है और वह  घर बैठे इस मौके को पाकर बहुत खुश है। सभी पेरेंट्स ने यह उम्मीद भी की है इस तरीके के कैंप का हमेशा आयोजन होता रहे ताकि हमारे बच्चों को मास्टर टेरेंस लुइस और उनके अमेजिंग टीचर से डांस सीखने का मौका मिलता रहे।
Previous Post Next Post