सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- श्री रघुनाथ धेनु बसंती मंदिर ट्रस्ट तुराब नगर द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में श्यामा-श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में भगवान कृष्ण व राधा रानी के नाम की गंगा में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। ज्योतिषाचार्य हरीश नारायण शुक्ला ने गणेश वंदना के पश्चात भजनों की रसधारा बहाई तो भक्त घंटों तक झूमते रहे। ज्योतिषाचार्य हरीश नारायण शुक्ला ने कहा कि राधा रानी की महिमा अपरंपार है। जिस पर भी राधा रानी अपनी कृपा का हाथ रख देती हैं, उसके जन्म-जन्मांतर के पाप व कष्ट दूर हो जाते हैं। राधा रानी की कृपा के लिए तो देवताओं को भी तरसना पडता है। बडे-बडे यज्ञए जपए तपस्या से भी वह पुण्य प्राप्त नहीं होता है, जो महज राधा रानी का सच्चे मन से नाम लेने भर से प्राप्त हो जाता है। राधा रानी का नाम भव सागर से पार करने वाला है और हर प्रकार की विपदाए कष्ट व रोग को दूर करने वाला है। जिस पर राधा रानी कृपा कर देती हैं, उसे भगवान कृष्ण की कृपा अपने आप प्राप्त हो जाती है।  आरती के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया।
Previous Post Next Post