रिपोर्ट :- विकास शर्मा

उत्तराखंड :- हरिद्वार से सटे जंगली क्षेत्र से जंगली जानवरों का आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला जारी है। हरिद्वार के पतरी क्षेत्र में रानी माजरा गांव के निकट पिछले 1 सप्ताह से साए होते ही क्षेत्र में गुलदार दस्तक दे रहा है। जिससे खेत में कार्य करने वाले लोगों में दहशत व्याप्त है। खेत में काम करने वाले अब्दुल कलाम, मनोज, नकली सिंह तथा बिजेंदर आदि का कहना है कि शाम होते ही गुलदार लगातार एक सप्ताह से इस क्षेत्र में दस्तक दे रहा है। हालांकि गुलदार ने अभी तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। लेकिन गुलदार के क्षेत्र में आगमन से खेत पर कार्य करने वाले ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।                  

ग्रामीण दिन ढलते ही अपने घरों में जाने को मजबूर हैं क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दे दिए वन क्षेत्र अधिकारी दिनेश नौटियाल का कहना है कि क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं वहीं एक अन्य घटना में एक जंगली सांभर जंगल से रेलवे स्टेशन के समीप आने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सांभर के पैर में चोट लगी होने के कारण सांभर एक मिठाई की दुकान में डरकर घुस गया। जहां दुकान स्वामी ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। सांभर के पैर में चोट लगने से दुकान तथा आसपास के क्षेत्रों में काफी खून फैल गया। सांभर के देखने सांभर को देखने मिठाई विक्रेता की दुकान में लोगों का हुजूम लग गया। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा सांभर को पकड़ कर अपने साथ जंगल ले जाया गया।
Previous Post Next Post