रिपोर्ट :- नासिर खान

लखनऊ :- यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसके साथ ही यूपी सियासत में काफी उलटफेर भी देखने को मिल रहा है। बीजेपी की कई नेताओं ने पाला बदलते हुए समाजवादी पार्टी का हाथ थाम लिया है। वहीं अब बड़ी जानकारी देते हुए बता दें कि आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने सपा से गठबंधन कर लिया है। 

इस बारे में चंद्रशेखर ने कहा कि एकता में बड़ा दम है। मजबूती और एकता के बगैर बीजेपी जैसी मायावी पार्टी को हराना आसान नहीं है। गठबंधन के अगुवा का दायित्व होता है कि वो सभी समाज के लोगों के प्रतिनिधित्व और सम्मान का खयाल रखें। आज यूपी में दलित वर्ग अखिलेश यादव से इस जिम्मेदारी को निभाने की अपेक्षा रखता है। 
Previous Post Next Post