रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- समाजवादी पाटी ने महानगर अल्पसंख्यक सभा की 30 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा की है। अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद शहजाद ने कायकारिणी में 4उपाध्यक्ष, एक महासचिव, 14 सचिव और 10 सदस्यों को शामिल किया है। इसके साथ ही साहिबाबाद और गाजियबाद के लिए विधानसभा क्षेत्र अध्यक्षों को भी मनोनीत किया गया है।
नई कमेटी को पार्टी के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक और महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने स्वीकृति दी है। कायकारिणी में सरदार राजपाल सिंह, मोइनुद्दीन सैफी, हाफिज हारून और हाजी बबुआ को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। मुस्तकीम खान उर्फ गुड्डू को महासचिव बनाया गया है। अफरोज खान को साहिबाबाद विधानसभा और तनवीर आलम को गाजियबाद विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।