रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- धन बल तथा शराब द्वारा चुनावी माहौल में मतदाताओं को लुभाने के लिए चुनावी पार्टियां व प्रत्याशी कैसे भी हथकंडे बनाने से नहीं चूक रही है। धर्मनगरी हरिद्वार में अवैध शराब पकडे जाने का सिलसिला जारी है।विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है।इस क्रम में आज ज्वालापुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में बाहर से लाई जा रही अवैध शराब पकड़ी गई।वही ज्वालापुर पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की टीम गंग नहर पटरी पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।इसी दौरान रुड़की की ओर से आ रही एक गाड़ी को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो पहले तो वाहन चालक भगाने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते वाहन चालक अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया।पुलिस ने जब वाहन रोककर चेकिंग की तो वाहन में 64 पेटी देसी शराब बरामद हुई है।
पकड़े गए इस जखीरे के साथ ज्वालापुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस टीम पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने में जुटी है, कि आखिर इतनी भारी मात्रा में शराब कहां और किस कार्य के लिए लाई जा रही थी।ज्वालापुर पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान हरिशंकर उर्फ छोटू निवासी लाल मंदिर कॉलोनी के रूप में हुई है।पुलिस ने वाहन को भी सीज कर दिया है।