रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में आरडब्लूए पदाधिकारियों द्वारा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए की गई मेहनत रंग लाई। आरडब्लूए पदाधिकारियों के प्रयासों के कारण ही सोसायटी से 67. 89 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा-56 के लिये कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बनाये गए मतदान केंद्र तक मतदाताओं को जाने के लिए आरडब्लूए ने ई रिक्शा का इंतज़ाम भी किया।
आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग निरन्तर प्रयास कर रहा है। हम सभी का भी यह कर्तव्य बनता है। वहीं पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी सहित तमाम पदाधिकारियों ने भी सोसायटी के सभी घरों से वोट निकलवाकर मतदान केंद्र तक पहुँचाने में सहयोग किया। मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अध्यक्ष मनवीर चौधरी, उपाध्यक्ष जीसी गर्ग, सचिव विनम्र जैन, सहसचिव अमित सिंघल, कोषाध्यक्ष ए के जैन, सहकोषाध्यक्ष सुनीता भाटिया, मीडिया प्रभारी गौरव बंसल, बोर्ड के सदस्य सुरेंद्र राजपूत, बी दयाल अग्रवाल, एमएन भार्गव, विनय कक्कड़ राजेश गर्ग आदि का विशेष सहयोग रहा।