रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- वरिष्ठ अधिवक्ता हरप्रीत सिंह जग्गी प्रदेश अध्यक्ष आतंकवाद विरोधी मोर्चा ने परिवार के साथ संयुक्त रूप से जाकर मतदान केंद्र पर अपने मत का प्रयोग किया उनके पिता सरदार दामोदर सिंह जग्गी आयु 82 वर्ष माता त्रिलोचन कोर आयु 80 वर्ष का बड़े भाई के दयाल सिंह जग्गी ,भाभी सतविंदर कौर जग्गी, धर्मपत्नी दीपिंदर कौर पुत्री अमृतेश् कोर, भतीजे सिमरप्रीत सिंह व उनकी धर्मपत्नी गुर मोहीनी छोटी पुत्री हरदीप कौर व भतीजी अर्षदीप कौर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया व कर्तव्य का पालन  किया।
Previous Post Next Post