सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- गिरिराज आईपीएल क्रिकेट लीग टी 20 के लीग मैच में लीजेंडस क्रिकेट क्लब ने गिरिराज कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मैच में पांच रन से हरा दिया। 144 रन के लक्ष्य के जवाब में गिरिराज कोलकाता नाइट राइडर्स  138 रन ही बना पाया। मैच गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया और मैच में टॉस जीतकर लीजेंडस क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 143 रन का स्कोर बनाया। 

कपिल मेहरा व पुष्पेश ने 40-40 रन की पारी खेली। तुषार ने 23 रन देकर तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए गिरिराज कोलकाता नाइट राइडर्स 20 ओवर में सात विकेट पर 138 रन ही बना पाया और पांच रन से मैच हार गया। निखिल चौधरी ने 31 रन व देवराज ने 28 रन का योगदान दिया। कपिल मेहरा व विनय चौधरी ने दो-दो विकेट लिए। बल्ले के बाद गेंद से भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए कपिल मेहरा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Previous Post Next Post