रिपोर्ट :- नासिर खान

लखनऊ :- यूपी विधनसभा चुनाव के दो चरण संपन्न हो गए हैं, वहीं 20 फरवरी यानी कि कल तीसरे चरण का चुनाव होना हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील की है। इतना ही नहीं, कंगना रनौत ने कहा है कि योगी सरकार को वापस लाना है।

कंगना रनौत कहा कि, 'हम सब जानते है, की उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहे है और इस चुनावी कुरुक्षेत्र में हमारा एकमात्र हथियार वोट है। याद रखें हमें अपनी चहेती योगी सरकार को फिर से वापस लाना है। इसलिए भर-भर के वोट दे और जब भी जाए तो अकेले नहीं, बल्कि 3 से 4 लोगों को साथ ले जाए। याद रखिये विजय का ये कीर्तिमान टूटे ना, एक भी वोट छुटे ना। जय श्रीराम।' बता दें कि कंगना द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
Previous Post Next Post