रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सुशांत गोयल ने पुराना बस अड्डा स्थित सेंट्रल मार्केट में कारोबारियों से संपर्क किया उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिए कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील लोगों से की कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि पुराना बस अड्डा मार्केट में समस्याओं का अंबार लगा है पिछले दिनों मार्केट के कारोबारी समस्याओं के कारण आंदोलन करने पर मजबूर हो गए थे क्षेत्र में जरा सी बरसात होने के बाद जलभराव की समस्या है इसके अलावा अन्य समस्याओं के भी सेंट्रल मार्केट में भरमार है।
कारोबारियों ने कहा कि उनके लिए क्षेत्र का विकास ही सर्वोपरि है विकास के मुद्दे पर में 10 तारीख को कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ के निशान वाले बटन को दबाकर सुशांत गोयल को जिताएंगे और शहर का विधायक बनाएंगे इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनय गोयल पीके सेठ रवि जॉन संदीप गोयल जेपी द्विवेदी उज्जवल घर वरिष्ठ कांग्रेसी राजाराम भारती लाल बंसी वाले प्रेमप्रकाश चीनी मीडिया प्रभारी इमरान चोकर वाले आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्व समाज के विकास में विश्वास रखने वाली पार्टी है उन्होंने कारोबारियों को विश्वास दिलाया कि सुशांत गोयल शहर विधानसभा सीट पर जीतने के बाद सबसे पहले शहर के विकास को प्राथमिकता देंगे इसमें कारोबारियों के समस्त समस्याओं को हल कराने का सर्वप्रथम प्रयास किया जाएगा