सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- श्री वीर दिगम्बर जैन मंदिर द्वारा वार्षिक रथयात्रा संजयनगर सेक्टर 23 में धूमधाम से निकाली गई। रथयात्रा में बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। रथयात्रा का कई स्थानों पर स्वागत किया गया। रथयात्रा श्री वीर दिगम्बर जैन मंदिर से शुरू हुई और संजयनगर सेक्टर 23 के प्रमुख मार्गो से होकर निकली। रथ यात्रा में कई झांकियां शामिल थे। झांकियों के आगे बैंड भक्ति धुन बजाते हुए चल रहे थे। रथयात्रा के पूर्र मार्ग में प्रसाद का वितरण भी किया गया। रथयात्रा से पहले मंदिर में सामूहिक प्रक्षाल पूजन हुआ। झंडारोहण, दीप प्रज्जवलन, जिनवाणी के बाद मंगल कलश स्थापना की गई। 

मां श्री कौशल ने भगवान आदिनाथ, भगवान महावीर समेत सभी जैन तीर्थंकरों के संदेश को जीवन में उतारकर मनुष्य जीवन को सार्थक बनाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर का जीओ और जीने दो का संदेश ही विश्व की सभी समस्याओं का समाधान कर सकता है। आज पूरे विश्व पर युद्ध के जो बादल मंडरा रहे हैं, उन्हें अहिंसा से ही खत्म किया जा सकता है। मंच संचालन प्रद्युम्न जैन ने किया। अध्यक्ष नीरज कुमार जैन, मंत्री हरीश जैन, उपाध्यक्ष सुमित जैन, सुनील जैन व संरक्षक अनिल जैन ने रथयात्रा में विशेष सहयोग दिया।
Previous Post Next Post