सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- दीपांशु चौधरी ने शानदार शतकीय पारी खेलकर क्रिकेज क्रिकेट अकैडमी को जगपाल सिंह मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में क्रिकवेज इलेविन पर 101 रन से जीत दिला दी। क्रिकेज क्रिकेट अकैडमी से मिले 259 रन के लक्ष्य के जवाब में क्रिकवेज इलेविन 157 रन बनाकर आउट हो गई। मैच क्रिकेज क्रिकेट कॉम्पलेक्स पर खेला गया और टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेज क्रिकेट अकैडमी ने निर्धारित 45 ओवर में नौ विकेट पर 258 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
दीपांशु चौधरी ने 122 गेंद पर शानदार 131 रन की पारी खेली। उन्होंने 12 चौके व चार छक्के लगाए। पियूष सिंह ने 32 रन व ओम सैनी ने 28 रन का योगदान दिया। एकलव्य सिंह ने तीन तथा प्रतीक रमन व पार्थ ने दो-दो विकेट लिए। 259 रन लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकवेज इलेविन शुरू से ही दबाव में रही और 39.2 ओवर में 157 रन बनाकर आउट हो गई। मोहित पाल ने 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
प्रतीक रमन ने 37 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाया और टीम को 101 से हार का सामना करना पडा। ओम सैनी व प्राजवल रावत ने दो-दो विकेट लिए। दीपांशु चौधरी को उनकी शतकीय पारी के लिए मैप ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।