सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- सटरडे टी 20 क्रिकेट लीग का फाइनल स्पार्टन क्रिकेट क्लब व नाइट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। फाइनल में 50 रन की जीत के साथ ही स्पार्टन क्रिकेट क्लब सटरडे टी 20 क्रिकेट लीग का विजेता बन गया। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल में स्पार्टन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम न निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 206 रन का स्कोर बनाया। लकी ने महज 26 गेंद पर ही 56 रन ठौंक डाले। 

उन्होंने अपनी 26 गेंद की पारी में चार चौके व पांच छक्के लगाए। सूर्य जोशी ने 19 गेंद पर तीन छक्कों व तीन चौकों की मदद से 37 रन की पारी खेली, वहीं आदित्य ने 34 गेंद पर नौ चौकों की मदद से 48 रन बनाए। पंशुल व बिपलव चौहान को दो-दो विकेट मिले। 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट क्रिकेट क्लब 20 ओवर में नौ विकेट पर 156 रन ही बना पाया। 

दीपक कुमार ने सबसे अधिक 38 रन बनाए। डिम्पी सेठ ने 35 रन व अवनीश ने नाबाद 26 रन का योगदान दिया। योगी स्वरूप ने दो विकेट लिए। लकी को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रांशुल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया।
Previous Post Next Post