सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- डासना स्थित सुन्दरदीप ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशंस में आयोजित पांच दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन हो गया। उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के सहयोग से आयोजित पांच दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सफल उद्यमी बनने व नए-नए विचारों को उत्पन्न करने की जानकारी दी गई गई।
कार्यक्रम के अंतिम दिन भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक अखिलेश वर्मा ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का उददेश्य युवाओं को स्व रोजगार के लिए प्रेरित करना था। इसके लिए उन्हें सफल उद्यमी बनने के टिप्स दिए गए। आईआईएम अहमदाबाद के अनुराग दुबे, ऊष्यामन सेल के हेड महेन्द्र गुप्ता, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर सुरेश यादव, इन्नोव इन्टलेक्ट की निदेशक पूजा कुमारी आदि ने नये विचारों को उत्पन्न करने के साथ उन्हें धरातल पर उतारने, सफल व्यवसाय के साथ पेटेन्ट कैसे करना है अदि की जानकारी दी।
उन्होंने छात्र-छात्राओं का आहवान किया कि वे स्व रोजगार को अपनाएं। रोजगार लेने वाले बनने की बजाय रोजगसर देने वाले बनें जिससे समाज व देश के विकास में भी अहम योगदान दिया जा सके। संस्थान के शैक्षणिक अध्यक्ष राकेश शर्मा ने सभी का स्वागत किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन लगातार आयोजित किए जाएंगे।