सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- पैराडाइस क्लब द्वारा बसंत पंचमी का पर्व रविवार को गोल्फ लिंक में धूमधाम से मनाया गया। क्लब की सदस्याओं के रंगारंग कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। समारोह की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई जिसमें रचना अग्रवाल द्वारा नृत्य को सभी ने सराहा।
सीमा शर्मा ने मैं फूल बेचती हूं, मंजू सिंघल व रीता गुप्ता ने ससुराल गैंदा फूल, अनीता निवेटिआ व वंदना श्रीवास्तव ने फूलों का तारों का सबका कहना है व मेघना बंसल ने ले लो जी फूलों के हार ले लो गीत पर नृत्य कर तालियां बटोरी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली क्लब की सभी सदस्याओं को रचना अग्रवाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अल्पना सिंह, रेनू अग्रवाल, डॉ सपना, प्रिया, उषा गर्ग, अंजलि, लतिका गर्ग, ऐश्वर्या, अम्बिका आदि ने भी समारोह में सहयोग दिया।