सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- क्रिकेज क्रिकेट अकैडमी को 65 रन से हराकर स्पोर्ट्स फिट अकैडमी प्रथम जगपाल सिंह मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गया। स्पोर्ट्स फिट अकैडमी के 230 रन के जवाब में क्रिकेज क्रिकेट अकैडमी 165 रन पर आउट हो गई। राजनगर एक्सटेंशन के क्रिकेज क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में खेले गए मैच में क्रिकेज क्रिकेट अकैडमी के कप्तान सूरज सिंह नयाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
स्पोर्ट्स फिट अकैडमी ने 45 ओवर में 8 विकेट खोकर 230 रन बनाए। संयम खन्ना ने सर्वाधिक 91 रन बनाए। साथ ही ईशान गोयल ने 49 रनों की पारी खेली। लेग स्पिनर कार्तिक ने 3 व अर्श मिश्रा ने 2 विकिट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेज क्रिकेट अकैडमी 38.1 ओवर में 165 रन पर आउट हो गयी। कप्तान सूरज ने 57 व दीपांशु ने 35 रन की पारी खेली। स्पोर्ट्स फिट की तरफ से सारांश सेठ ने 3 व वंश तथा साहिल यावर हुसैन ने 2.2विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच स्पोर्ट्स फिट अकैडमी के सयंम खन्ना व फाइटर ऑफ द मैच कार्तिक गोयल रहे।