सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- भारतीय किसान यूनियन ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षित वतन वापसी कराने के लिए डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। 

भाकियू जिलाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह ने ज्ञापन में कहा कि यूक्रेन में के हजारों छात्र फंसे हुए हैं जो वहां मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं। यूक्रेन के नजदीकी देशों की सीमा पर भारतीय छात्रों से दुर्व्यवहार किया जा रहा है। साथ ही सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द छात्रों को वापस लाया जाए। जो नंबर छात्रों को दिए गए हैं, वह भी काम नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से छात्रों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में महेश, चौधरी महताब, आरिफ, जितेंद्र सिंह गदाना, हाजी आस मौहम्मद आदि शामिल रहे।
Previous Post Next Post